देश की सभी ग्राम पंचायतों को तीव्र संचार प्रणाली से जोड़ा जाएगा: सिंधिया

मुंबई, 01 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को मुंबई में कहा कि देश की प्रत्येक ग्राम पंचायतों को तीव्र संचार प्रणाली से जल्द जोड़ा जाएगा। इस दिशा में तीव्र संचार प्रणाली बनाने के लिए भारत नेट परियोजना कार्यान्वित की जा रही है। इससे सुदूरतम क्षेत्रों में भी अच्छी संचार व्यवस्था स्थापित हो सकेगी। भारत नेट फेज-2 के तहत देशभर में एक लाख 4जी नेटवर्क टावर लगाए जाएंगे। इन टावरों को मुख्य रूप से असंबद्ध क्षेत्रों में स्थापित करने की योजना है।
Also Read - सुलतानपुर : युवक की गोली मार कर हत्या
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुंबई में स्थित सह्याद्रि गेस्ट हाउस में आज संचार प्रणाली से संबंधित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने भारत नेट के प्रथम चरण में अच्छा प्रदर्शन किया है। अब दूसरे चरण का क्रियान्वयन किया जा रहा है। केन्द्रीय संचार मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को इस परियोजना के अंतर्गत प्रदेश की शेष बची प्रत्येक ग्राम पंचायत तक संचार व्यवस्था स्थापित करने का निर्देश दिया। साथ ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मुंबई में बीएसएनएल और एमटीएनएल की संपत्तियों के संबंध में शहरी विकास विभाग, बृहन्मुंबई महानगरपालिका और केंद्रीय दूरसंचार विभाग के अधिकारियों की एक समिति बनाने के भी निर्देश दिए और चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार गढ़चिरौली सहित राज्य के दूरस्थ और अति दूरस्थ क्षेत्रों में संचार व्यवस्था बनाने में केंद्र के साथ पूरा सहयोग करेगी। टावर के निर्माण के लिए गढ़चिरौली के सुदूर क्षेत्रों में पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि इस क्षेत्र में संचार प्रणाली अच्छी तरह से विकसित हो जाए तो यहां के युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ना सुविधाजनक होगा। गढ़चिरौली सहित सुदूर क्षेत्रों में भी संचार व्यवस्था बनाई जा रही है। भारत नेट फेज-2 के तहत सरकार राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में संचार प्रणाली बनाने के लिए काम करेगी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य इस चरण में भी देश में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, मुख्य सचिव सुजाता सैनिक, केंद्रीय दूरसंचार सचिव नीरज कुमार, बीएसएनएल के प्रबंध निदेशक रॉबर्ट रवि और अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव