छत्तीसगढ़ में
चुनाव की उल्टी गिनती चालू हो गई है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने तैयारी शुरू कर दी हैं. प्रदेश में लगातार बड़े- बड़े दिग्गज नेताओं और
केंद्रीय मंत्री का दौरा जारी है. इसी मौके पर राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ दौरे पर थे . राहुल गाँधी ने बिलासपुर में जनता को सम्बोधित करते हुए जिला वासियों को 597.61 करोड़ के 413 विकास कार्य का सौगात दिया हैं. जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने मंच में सम्बोधित करते हुए कहा की पूर्ववर्ती सरकार में यहीं नसबंदी कांड हुआ था जिसमे राहुल गाँधी जी आये थे और उनके परिवार जानो से मुलाकात किये थे। जहाँ -जहाँ अत्याचार होता है, वहां राहुल गाँधी खड़े होते हैं. नफरत का बाजार में राहुल गाँधी मोहब्बत का दुकान खोलने कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा किये थे । वही आगे भूपेश बघेल ने राहुल गाँधी का जमकर तारीफ किया और वही दूसरी ओर भाजपा पर जमकर हमला बोला। इसी दौरान उन्होने 28 सितम्बर को मल्लिकार्जुन खड़गे कीआने की बात कही मल्लिकार्जुन खरगे आ रहें हैं तो किसान न्याय योजना का अगली किस्त वितरण करेंगे।