छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा चुनाव, यहां देखें वोटिंग व रिजल्ट का दिन..

 | 
दिल्ली/रायपुर.   केंद्रीय चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में 7 नंवबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। वहीं चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित होंगे। वहीं मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होगा और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी और राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होगी और चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को सभी राज्यों में एक साथ चुनाव परिणाम आएंगे।