गौतम बुद्ध नगर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चियों के साथ कथित तौर पर Rape की घटना सामने आई है. दोनों मामले में उम्रदराज आरोपी हैं. पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक घटना बिसरख थाना क्षेत्र से आई है. दूसरी घटना नोएडा के फेस टू थाना क्षेत्र के बताई गई है. दोनों ही वारदातों में शामिल दरिंदगी के आरोपियों को हिरासत में पुलिस ने लिया है. दोनों मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. बिसरख पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने मीडिया सूत्रों से बातचीत के दरमियान बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 8 साल की बच्ची से 62 वर्षीय जुगराज नामक व्यक्ति ने Rape किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही नोएडा की फेस टू थाना क्षेत्र के एक गांव में 4 साल की बच्ची से पड़ोस में रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा गत रात दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. नोएडा फेस टू थाना प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि दरिंदगी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका नाम बालेश्वर शर्मा है और बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है.