बलात्कार के एक अन्य मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा

 | 
बलात्कार के एक और मामले में गुजरात के गांधीनगर की सेशन कोर्ट ने आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है. आसाराम बापू को सजा के बाद उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़ित किशोरी ने हाथ जोड़कर परम् पिता का धन्यवाद किया. अदालत के फैसले पर पीड़िता के पिता ने खुशी में मिठाई बांटी. पीड़िता ने आगे कहा कि आसाराम ऐसा दुराचारी है, जिसे पूरी जिंदगी जेल में रहना चाहिए. सोमवार को गांधीनगर सेशन कोर्ट के आसाराम को दुष्कर्म का दोषी ठहराए जाने की खबर विभिन्न समाचार माध्यमों से पता चली तो शाहजहांपुर की पीड़िता और उसके पिता के चेहरे खिल उठे। पीड़िता भी काफी खुश नजर आई. उसने कहा कि न्यायालय पर पहले से विश्वास था. दुष्कर्मी आसाराम कभी जेल से बाहर न आए. मंगलवार को गांधीनगर की कोर्ट ने इस मामले में भी दुष्कर्मी आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

मीडिया से पीड़िता के पिता बोले- सत्य की हमेशा जीत होती है

पीड़िता के पिता ने आगे कहा कि आसाराम को सजा होने से बहुत सुकून मिला है. पीड़िता के पिता ने बोला की जीत हमेशा सत्य की ही होती है. वह सच्चाई के की राह पर चलते हुए अपनी लड़ाई लड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि आसाराम जेल के अंदर बैठकर उनके खिलाफ गहरी साजिश रच रहा है. अपने दलाल शिष्यों के जरिये उनके खिलाफ झूठे मुकदमे लिखवा रहा है. वह गवाहों को भी नहीं बख्श रहा. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि आसाराम बापू ने भोलानाथ, अमृत प्रजापति को जान से मरवा दिया. राहुल सचान का कहा है, अभी तक उसका सुराग नहीं लगा है. उन्होंने आगे कहा भगवान के घर देर हैं, लेकिन अंधेर नहीं. जानकारी के लिए बता दें कि शाहजहांपुर की नाबालिग किशोरी ने साल 2013 में आसाराम पर बलात्कार का आरोप लगाया था. अदालत ने साल 2018 में आसाराम बापू को इस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.