सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी परिसर में ध्वस्त किए गए ट्विन टावर का मलबा आज से उठने की उम्मीद है. नोएडा प्राधिकरण ने मलबा हटवाने के लिए एडीफाइस एजेंसी को दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा कहा कि मौके से पूरा मलबा 28 नवंबर 2022 तक किसी हाल में उठ जाना चाहिए. सुपरटेक बिल्डर की तरफ से बताया गया कि स्ट्रक्चरल ऑडिट का काम भी पूरा हो गया है. शुक्रवार तक प्राधिकरण को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. बीते बुधवार को नोएडा प्राधिकरण में हुई बैठक
मिली रिपोर्ट के मुताबिक ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के बाद सी एण्ड डी वेस्ट मैनेजमेंट प्लान, पोस्ट डिमॉलिशन स्ट्रक्चरल ऑडिट, ध्वस्तीकरण के पहले और बाद में स्थापित किए गए क्रेक गेजेज की रीडिंग, ध्वनि प्रदूषण और 9 मीटर पैसेज के निर्माण के संबंध में बीते बुधवार को Noida के सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण दफ्तर में बैठक हुई. ध्यातव्य है कि इस बैठक में सुपरटेक बिल्डर, एडीफाइस एजेंसी, एमरॉल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के पदाधिकारी मौजूद थे. मलबा उठाते समय स्मॉग गन का भी किया जाएगा, इस्तेमाल
गौरतलब है कि इस उच्चस्तरीय बैठक में Noida प्राधिकरण के ACEO प्रवीण मिश्र ने निर्देश दिए कि मलबे को तोड़े जाने के काम के दरमियान आसपास के लोगों को धूल से बचाने के लिए नियमित रूप से स्मॉग गन और स्प्रिंकलर का उपयोग किया जाए। इसके अलावा एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी की तरफ 9 मीटर पैसेज के निर्माण के संबंध में सुपरटेक को 30 सितंबर तक टाइमलाइन उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसमें नींव का काम, रेटिनंग वॉल का निर्माण, पैसेज का निर्माण की समय सीमा का उल्लेख टाइमलाइन में होना जरुरी है. ध्यातव्य है कि इस पैसेज की बीयरिंग कैपेसिटी 45 टन रखी जाए ताकि फायर टेंडर के मूवमेंट से पैसेज को कोई नुकसान न पहुंचने पाए. ACEO ने बताया कि गुरुवार से मलबा हटाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा आईआरपी सुपरटेक से एडीफाइस एजेंसी को बचा पैसा देने के निर्देश दिए हैं.