रोडरेज के दौरान युवक की गला रेतकर हत्या
नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। होली के दिन शराब के नशे में धुत दो युवकों ने रोडरेज के दौरान एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के
बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के
शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की पहचान आशीष (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान कर उनको दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान इंदिरापुरम, गाजियाबाद निवासी पंकज कुमार सिंघा (30) और मंडावली, दिल्ली निवासी जीतू (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है। जांच में पता चला है कि दोनों ही आरोपितों के खिलाफ पहले से एक-एक आपराधिक मामला दर्ज है।
पूर्वी जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम 5.30 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि कल्याणपुरी इलाके में एक युवक का बोतल से गला रेत दिया गया है।
सूचना मिलने के बाद कल्याणपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक घायल को मैक्स अस्पताल ले जाया जा चुका था। पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि आशीष की मौत हो चुकी है। अस्पताल में चश्मदीद और आशीष का दोस्त विकास मिला। उसने बताया कि आशीष भारत नगर खोड़ा कालोनी में रहता है। वारदात के समय वह दोस्तों के साथ होली खेलकर लौट रहा था। इस बीच जैसे ही ये लोग एनएच-24 के कट पर पहुंचे। उसी दौरान बाइक सवार दोनों लड़कों ने इनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। बाद में दोनों झगड़ा करने लगे। विरोध करने पर उनमें से एक ने अचानक शराब की बोतल से पहले आशीष के सिर पर वार दिया। इसके बाद टूटी बोतल से आशीष का गला रेत दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी