दस लाख के आर्टिफिशियल आभूषण चोरी करने वाले दो चोर समेत तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। उत्तरी जिले के सदर बाजार थाना इलाके में बैलगाड़ी पर लादे गए आर्टिफिशियल आभूषण के 19 पार्सल चोरी हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में दो चोर समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान मो. फरमान (36), ओमकार (35) और रिसीवर मो. हसमुद्दीन (51) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित मो. फरमान पर पांच और ओमकार पर छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से आर्टिफिशियल आभूषण के 19 पार्सल बरामद किए हैं।
बरामद पार्सल की कीमत करीब 10 लाख रुपये हैं।
उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि 16 मार्च को सदर बाजार थाना पुलिस ने आर्टिफिशियल आभूषण के 19 पार्सल चोरी होने के संबंध में ऑनलाइन ई-एफआईआर दर्ज की। पुलिस टीम ने घटनास्थलों के आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर तीनों आरोपितों को दबोचा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी