नवरात्र के दौरान कालकाजी मंदिर में भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। नवरात्र रविवार से शुरू होने वाले है। नवरात्र पर कालकाजी मंदिर में 24 घंटे बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा और दर्शन करने के लिए आते है। ऐसे में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि 30 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक ट्रैफिक प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए कुछ जगहों पर ट्रैफिक बंद रहेगा तो कुछ जगहों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग इस दौरान सार्वजनिक परिवहन जैसे बस और मेट्रो का इस्तेमाल करें।
प्रतिबंधित सड़कें: आउटर रिंग रोड से आस्था कुंज रोड और लोटस टेंपल के टी प्वाइंट और श्मशान घाट रोड पर ट्रैफिक के आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।
पैदल यात्री के आने और जाने का रास्ता
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार श्मशान घाट रोड(राम प्याऊ के पास) और लोटस टेंपल रोड (एनएसआईसी मेट्रो स्टेशन के पास) से लोग प्रवेश कर सकते है। बाहर निकलने के लिए आउटर रिंग रोड (नियर कालका जी रेड लाइट) और श्मशान घाट रोड (नियर श्मशान घाट )।
वीआईपी प्रवेश और पार्किंग: वीआईपी श्मशान रोड से प्रवेश करेंगे, उनके लिए मंदिर परिसर में पार्किंग की व्यवस्था होगी।
अन्य लोगों की पार्किंग: आम जनता के लिए पार्किंग कालका जी रेड लाइट के पास नर्सरी में उपलब्ध है। यहां आउटर रिंग रोड से आ सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी