मेट्रो केबल चोरी करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

 | 

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। मेट्राे यूनिट की स्पेशल स्टाफ, नेहरू प्लेस मेट्रो की टीम ने मेट्रो ट्रैक से केबल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ आजादपुर मेट्रो, नेहरू प्लेस मेट्रो, शास्त्री पार्क मेट्रो और ओखला विहार मेट्रो में केबल चोरी के सात मामले दर्ज हैं। आरोपितों की पहचान शाहीन बाग निवासी मोहम्मद करीमुल्ला, मोहम्मद अनस, मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद आलम उर्फ रबी आलम और सरिता विहार निवासी सूरज सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 28 मीटर कॉपर की केबल और पांच हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

मेट्रो यूनिट के उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी के मुताबिक तीन फरवरी और छह फरवरी को आजादपुर मेट्रो स्टेशन की ट्रैक से कॉपर केबल चोरी होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मूलचंद और लाजपत नगर में केबल चोरी की घटनाओं के लिए नेहरू प्लेस मेट्रो में मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर महेश चंद्र और इंस्पेक्टर सुधीर की निगरानी में टीम का गठन किया गया।

चोरी की घटनाओं को देखते हुए टीम ने जांच शुरू की, क्योंकि इन घटनाओं से मेट्रो संचालन के लिए एक बड़ा खतरा पैदा कर दिया था, जिससे हजारों यात्रियों की सुरक्षा से समझौता हो रहा था।

टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपितों की पहचान की, जिसमें पता चला कि शातिर चोर मेट्रो ट्रैक तक पहुंचने के लिए मलबे के ढेर का फायदा उठाते थे और कीमती तांबे के केबल चुराने के लिए कंटीले तारों को काटते थे। कई स्थानों पर छापेमारी करने के बाद सूचना मिली कि गिरोह के तीन आरोपित जेजे कालोनी कालिंदी कुंज और सरिता विहार में देखे गए हैं। स्पेशल स्टाफ की टीम ने दोनों स्थानों पर जाल बिछाया और करीमुल्ला, अनस और जुनैद को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर दो अलग-अलग स्थानों से 22 मीटर चोरी की गई तांबे की केबल बरामद की गई।

पूछताछ में पता चला कि वह मास्टमाइंड आलम और सूरज के लिए काम करते थे और गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही ट्रेन से बंगाल भाग गए हैं। टीम तुरंत बंगाल के लिए रवाना हुई और कोलकाता से जीआरपी और स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर केबल बेचकर कमाए गए पांच हजार रुपये नकद और छह मीटर अतिरिक्त केबल भी बरामद की गई। पूछताछ में उन्हाेंने बताया कि गिरोह रात एक से चार बजे के बीच मेट्रो ट्रैक से केबल चोरी करते थे। चोरी करने से पहले वह दिन में विभिन्न मेट्रो स्टेशनों की रेकी करते थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी