मकान की छठी मंजिल पर लगी आग, दाे काे बचाया

 | 

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। द्वारका इलाके में शनिवार शाम एक मकान में आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मचारियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मचारियों ने छठे फ्लोर पर फंसी दो

महिलाओं व एक कुत्ते को सीढ़ी लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। रेस्क्यू की गई महिलाओं की पहचान उषा और विनीता के रूप में हुई है। दमकल विभाग के अनुसार शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि द्वारका स्थित एक मकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी के अनुसार आग मकान की छठी मंजिल पर लगी थी। इस बीच दमकलकर्मियों ने दो महिलाओं व एक कुत्ते को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल द्वारका पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी