छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

 | 

नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में नाबालिग से छेड़छाड़ करने के बाद फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान शिवप्रकाश उर्फ गब्बर (41) के रूप में हुई है। वह पिछले करीब डेढ़ माह से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने उसे कोटला, पटपड़गंज से गिरफ्तार किया है।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित शिवप्रकाश इसी तरह के एक मामले में पहले भी शामिल रह चुका है। 2013 में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित ने ग्रेजुएशन किया हुआ है। वह दवाई की एक कंपनी में सेल्समैन का काम करता था।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि आठ फरवरी 2025 को कल्याणपुरी इलाके में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। छानबीन के दौरान पता चला कि कल्याणपुरी इलाके का रहने वाला शिवप्रकाश नामक युवक ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।

स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम को भी जांच में लगाया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपित पटपड़गंज एरिया में कोटला के पास आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर टीम ने जाल बिछाकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपराध कबूल कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी