हत्या की कोशिश और डकैती की वारदात में वांछित बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने समयपुर बादली में हत्या की कोशिश और डकैती की वारदात में वांछित बदमाश सुमित उर्फ पंकज को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने हत्या के मामले में गवाह को धमकाने की नीयत से साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की थी। जिसमें शिकायतकर्ता गोली लगने से घायल हो गया था। क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपित समयपुर बादली एमसीडी कॉलोनी का रहने वाला है। सुमित एक खूंखार बदमाश है और वह एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
डीसीपी ने बताया कि आरोपित को इंस्पेक्टर संदीप स्वामी के नेतृत्व में एएसआई सुनील, हेड कांस्टेबल नितिन, राज आर्यन, सुमित, नवल और परवीन आदि की टीम ने एक गुप्त सूचना के बाद गिरफ्तार किया। वह दो अलग-अलग मामलों में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था।
डीसीपी ने बताया कि शिकायतकर्ता सोनू ने पुलिस को बताया कि 2017 में उसके पड़ोस के राहुल नाम के लड़के की प्रदीप उर्फ विक्की ने हत्या कर दी थी। इस बाबत समयपुर बादली में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले के बाद प्रदीप ने परिवार को धमकाना शुरू कर दिया और उन्हें अदालत में उसके खिलाफ गवाही न देने की चेतावनी दी। 29 नवंबर 2019 को प्रदीप अपने साथियों सुमित उर्फ पंकज और अभिषेक के साथ पिस्टल से लेकर सोनू के घर पहुंचा। उन्होंने प्रदीप के खिलाफ गवाही देने पर उसे सबक सिखाने की धमकी देते हुए गोलियां चलाईं। घटना में सोनू गोली लगने से घायल हो गया था। इस बाबत समयपुर बादली में हत्या की कोशिश समेत आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तीतों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन सुमित फरार था। कोर्ट में पेश नहीं होने पर अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि सुमित को समयपुर बादली में डकैती के एक अन्य मामले में भी भगोड़ा घोषित किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी