युवक की चाकू घोंपकर हत्या, तीन गिरफ्तार

 | 

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। उत्तरी जिले बाड़ा हिंदू राव थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में कहासुनी के बाद रविवार देर रात तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सदर बाजार के पहाड़ी धीरज निवासी आशु के रूप में हुई।

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान तेलीवाड़ा निवासी शिवम उर्फ बल्लू, गौतम उर्फ गोमसी उर्फ शहबाम और हर्षु के रूप में हुई है। वारदात में चाकू मारते समय हर्षु भी घायल हो गया, जिसे उपचार के दौरान पुलिस ने एलएन अस्पताल से गिरफ्तार किया है।

उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी तीन युवकों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आशु को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और लगभग 140 सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपितों की पहचान हुई। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में दो आरोपितों शिवम और गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध के दौरान इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया। उनसे पूछताछ में पता चला कि वारदात के दौरान हर्षु के हाथ पर भी चाकू लग गया, जिसका एलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस तुरंत एलएन अस्पताल पहुंची, जहां से उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी