जालंधर में इस्लाम पर टिप्पणी करने वाले यूटूबर के घर पर फेंका ग्रेनेड
ग्रेनेड की पिन न निकलने से नही हाे सका धमाकापाकिस्तानी डाॅन के नाम से ली गई हमले की जिम्मेदारी
चंडीगढ़, 16 मार्च (हि.स.)। अमृतसर के मंदिर में ग्रेनेड हमले के अगले दिन रविवार सुबह जालंधर में एक यूटूबर के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ है। इस संबंध में पंजाब पुलिस ने आधिकारिक रूप से नहीं बयान नहीं दिया है। एक पाकिस्तानी डॉन के गैंग के नाम से एक वीडियाे संदेश में
इस हमले की जिम्मेदारी ली गई है। इस हमले की वजह मुस्लिम समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी करना बताया गया है।
जालंधर के रायपुर रसूलपुर में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक यूट्यूबर के घर पर रविवार सुबह करीब 4 बजे ग्रेनेड से हमला हुआ। ग्रेनेड की पिन निकली हुई थी। किन्हीं कारणों से उक्त ग्रेनेड फटा नहीं, जिससे काेई हताहत नहीं हुआ। मामले की सूचना मिलते ही जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रेनेड बरामद कर लिया है।हमला करने के लिए दो लोग आए थे। जिस व्यक्ति के घर पर यह ग्रेनेड फेंका गया, वह हिंदू विचारधारा का व्यक्ति है।
इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी गैंग ने एक वीडियाे में कहा है कि जालंधर के रायपुर रसूलपुर में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड से हमला करवाया गया है। मुस्लिम समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर यह हमला किया गया है।
वीडियो में शहजाद भट्टी ने दावा किया है कि भारत के पंजाब में जालंधर में जो ग्रेनेड हमला हुआ है, वो मैंने करवाया है। वो इसलिए फेंका गया, क्योंकि मेरे इस्लाम, मेरे खाना काबा, मेरे नबियों को गालियां देता था। खबर है कि पाकिस्तानी डॉन ने इस हमले को अंजाम देने के लिए पंजाब के मोस्ट वांटेड हैप्पी पसियां के गुर्गों की मदद ली है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी गुरमीत सिंह के अनुसार पुलिस हर पहलू को आधार बनाकर जांच कर रही है। वायरल वीडियो की कोई पुष्टि नही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा