प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए एक अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

 | 
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए एक अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया


नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए एक अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है।

मंत्रालय ने बताया कि लोग प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए एक अप्रैल से राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल- अवार्डस्.जीओवी.आईएन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। देश में रहने वाला कोई भी बच्चा जो भारतीय नागरिक है, जिसकी आयु 5 से 18 वर्ष (31 जुलाई, 2025 तक) से अधिक नहीं है, इन पुरस्कारों के लिए पात्र है। पुरस्कारों के लिए स्व-नामांकन और अनुशंसा दोनों पर विचार किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है।

उल्लेखनीय है कि मंत्रालय बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और कला एवं संस्कृति में उपलब्धियों के लिए असाधारण बच्चों (5-18 वर्ष की आयु) को सम्मानित करने के लिए हर साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का आयोजन करता है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी