मन्दिर परिसर में वर्षाजल संचयन के 36 केंद्र बनेंगे : चम्पत राय


- क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने माता-पिता संग किए श्रीराम लला के दर्शन
अयोध्या, 15 मार्च (हि.स.)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं कोच वीवीएस लक्ष्मण ने अपने माता-पिता तथा भाई राम के साथ शनिवार को राम जन्मभूमि में श्रीराम लला का दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर कारसेवकपुरम पहुंचकर उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय से भी भेंट की।
महामंत्री चंपत राय ने क्रिकेटर के साथ मन्दिर निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि सत्तर एकड़ के मन्दिर परिसर में वर्षाजल संचयन के लिए 36 स्थान तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा पानी की और सीवरेज की मन्दिर की अपनी व्यवस्था है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी उन्होंने विस्तार से बताया।
उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण अपनी मां के 78वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में परिवार के साथ दर्शन को आए थे। वे मन्दिर परिसर में सेवा देने वाले श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हर्ट केयर सेंटर बंगलुरु के ट्रस्ट से जुड़े हैं। उन्होंने अस्पताल द्वारा यहां दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन भी किया। ट्रस्ट के महामंत्री से उन्होंने श्रीराम लला को वस्त्र भेंट करने की अभिलाषा व्यक्त की तो उन्हें परिधान तैयार करने वाले से सम्पर्क करा दिया गया। संजीवनी से जुड़े अनिरुद्ध ने बताया कि क्रिकेटर का हनुमानगढ़ी और सरयू दर्शन का भी कार्यक्रम है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय