शिवपुरी : नाव पलटने से डेम में डूबे 15 लोग, सात लापता

 | 
शिवपुरी : नाव पलटने से डेम में डूबे 15 लोग, सात लापता


शिवपुरी, 18 मार्च (हि.स.)। जिले के खनियांधाना थाना अंतर्गत रजाबन गांव के पास माताटीला डेम के बीच एक टापू पर स्थित साटोरिया मंदिर पर फाग (होली खेलने) नाव से जाते वक्त मंगलवार को नाव पलट जाने से 15 लोग डूब गए। इनमें से आठ लोगों ने किसी तरह से तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन सात लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लापता लोगों में महिला और बच्‍चे भी शामिल हैं।

इस संबंध में पुलिस एवं स्‍थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार नाव में कुल 15 लोग सवार थे। यह सभी नाव पलटने से डूब गए थे, जिसमें से आठ लोग तैरकर बाहर आ गए लेकिन सात लोगों लापता हैं। स्‍थानीय लोगों ने बताया कि नाव में बैठकर ग्रामीण हर वर्ष की भांति होली फाग खेलने मंदिर पर जा रहे थे। डेम के बीच में नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए। फिलहाल लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

ये 7 लोग लापता हैं

1. शारदा पत्नी इमरत लोधी (55)

2. कुमकुम पुत्री अनूप लोधी (15)

3. लीला पत्नी रामनिवास लोधी (40)

4. चायना /लज्जाराम लोधी (14)

5. कान्हा /कप्तान लोधी (07)

6. रामदेवी /भूरा लोधी (35)

7. शिवा /भूरा लोधी (08)

ये 8 लोग सकुशल बचे सावित्री पति अनूप लोधी (10)

जानसन पिता अनूप लोधी (12)

प्रदीप लोधी पिता कृपाल लोधी (18) (नाविक)

गुलाब पिता जगदीश लोधी (40)उषा पति लाल सिंह लोधी (45)लीला पति सूरी सिंह लोधी (45)

रामदेवी पति प्राण सिंह लोधी (50)शिवराज पिता हरीराम लोधी (60)

घटना के संंबंध में खनियाधाना टीआई सुरेश चन्द्र शर्मा का कहना है कि गोताखोरों द्वारा डेम में डूबे लोगों की खोज की जा रही है। घटना के कारणों का पता लगाने में टीम जुटी है। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का कहना है, ‘‘हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची टीम ने बचाव कार्य तेज कर दिया है। लापता लोगों को जल्द से जल्द खोजने का प्रयास किया जा रहा है।’’

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा