बैंगलुरु में बनेगी संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की योजना

संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक होगी 21, 22 व 23 मार्च को
लखनऊ, 18 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक बैंगलुरु में 21, 22 एवं 23 मार्च 2025 को आयोजित हो रही है। यह बैठक बैंगलुरु के चन्नेनहल्ली में स्थित जनसेवा विद्या केंद्र परिसर में होगी। बैठक में गत वर्ष के कार्यों की समीक्षा के साथ ही लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह के तहत हुए कार्यों का वृत्त निवेदन भी होगा। आगामी विजयादशमी को संघ की स्थापना कार्य के सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। विजयादशमी 2025 से 2026 तक संघ शताब्दी वर्ष मनाएगा। बैंगलुरु में होने वाली बैठक में शताब्दी वर्ष में होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों तथा अभियानों की योजना तैयार की जाएगी।
यूपी से प्रचारक बंगलूरू रवानाअखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश से करीब 200 की संख्या में प्रचारक बैंगलुरु रवाना हो चुके हैं। जबकि संघ का शीर्ष नेतृत्व बैंगलुरु पहुंच चुका है और कोर कमेटी की बैठकें भी प्रारम्भ हो चुकी हैं। प्रतिनिधि सभा की बैठक में प्रचारकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव भी होता है। कुछ प्रचारकों को विविध संगठनों में भेजा जाता है। वहीं प्रान्त व क्षेत्र स्तर पर बदलाव भी होता है। वैसे शताब्दी वर्ष को देखते हुए बदलाव की गुंजाइश कम है, लेकिन कुछ फेरबदल तो होगा ही।
प्रतिनिधि सभा में कौन होते हैं अपेक्षित पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र के सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोज कांत ने बताया कि प्रतिनिधि सभा की बैठक में मुख्य रूप से निर्वाचित प्रतिनिधि, संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी, प्रांत व क्षेत्र स्तर के मिलाकर करीब 1500 कार्यकर्ता अपेक्षित होते हैं। बैठक में संघ प्रेरित विविध संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री एवं संगठन मंत्री भी भाग लेते हैं। संघ में शारीरिक, बौद्धिक, व्यवस्था, सेवा, सम्पर्क व प्रचार यह तीन आयाम हैं। इस बैठक में संघचालक ,कार्यवाह, प्रचारक के अलावा सभी छह आयामों के प्रान्तों के प्रमुखों को भी बुलाया जाता है। वहीं क्षेत्र स्तर पर इन आयामों के प्रमुख व सह दोनों को बुलाया जाता है। इसके अलावा सभी विभाग प्रचारक इस बैठक में अपेक्षित रहते हैं।
पंच परिवर्तन को समाजव्यापी बनाने की रणनीति पर होगी चर्चा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समाज परिवर्तन की दृष्टि से पंच परिवर्तन के विषय को लिया है। समाज में सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने, पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन,स्व के भाव का जागरण और नागरिग कर्तव्य बोध को समाजव्यापी बनाने के लिए बैठक में चर्चा होगी। इसके अलावा हिन्दुत्व जागरण सहित देश के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए आवयक करणीय कार्यों की चर्चा भी बैठक में की जायेगी। समाज को स्वावलंबी बनाने के लिए संघ व संघ से प्रेरित संगठन अनेक सेवा कार्यों का संचालन करते हैं। सेवा कार्यों से आये सामाजिक बदलाव से भी प्रतिनिधियों को अवगत कराया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन