राजेश कुमार बने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष

 | 
राजेश कुमार बने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष


नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में विधायक राजेश कुमार की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की।

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद राजेश कुमार ने कहा, मुझे पार्टी नेतृत्व ने जो भरोसा दिया है, मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। बिहार में कांग्रेस को और मजबूत बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के योगदान की सराहना की। डॉ सिंह ने अपने कार्यकाल में पार्टी को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय