कुल्लू में हुआ बड़ा सड़क हादसा, सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत

 | 
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. गौरतलब है कि इस सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. आसपास के लोगों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव अभियान चलाया है. ये मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक, कुल्लू जिले के सैंज के शैंशर में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. गौरतलब है कि बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क से नीचे खाई में गिर गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के लिए बता दूं मृतकों में एक छात्रा भी शामिल है. वहीं 3 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में बस के चालक और परिचालक के अलावा एक यात्री शामिल है.  मिली जानकारी के अनुसार शव बस के अंदर फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि यह हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ. यह बस शैंशर से औट जा रही थी. विदित है कि बस में कुल 15 लोग सवार थे. मीडियासूत्रों से बातचीत के दौरान उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है. 3 लोग घायल हैं. ध्यातव्य है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सुरक्षाकर्मियों की तरफ से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.