सरसंघचालक डा. भागवत सात अप्रैल को आएंगे लखनऊ

 | 
सरसंघचालक डा. भागवत सात अप्रैल को आएंगे लखनऊ


लखनऊ, 5 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन राव भागवत सात अप्रैल को राजधानी लखनऊ आयेंगे। अभी वह काशी प्रान्त के प्रवास पर वाराणसी में हैं। लखनऊ से आठ अप्रैल को सरसंघचालक लखीमपुर खीरी स्थित कबीरधाम जायेंगे। यहां पर सरसंघचालक राष्ट्रीय संत असंग देव महाराज से आशीर्वाद लेंगे और एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगें। लखीमपुरखीरी जाने के दौरान डा. मोहन भागवत नैमिषारण्य भी जा सकते हैं। हलांकि संघ के प्रान्त कार्यवाह प्रशान्त शुक्ला ने नैमिषारण्य जाने की पुष्टि नहीं की है। इसके अलावा अभी तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से किसी कार्यक्रम में सरसंघचालक के शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है। अवध प्रान्त के बाद सरसंघचालक कानपुर जायेंगे। कानपुर के बाद ब्रज प्रान्त में सरसंघचालक का प्रवास तय है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन