आयुध कोर के 250वें स्थापना दिवस पर 'टस्कर' मोटरसाइकिल अभियान शुरू

कोलकाता, 27 मार्च (हि.स.) । सेना आयुध कोर (एओसी) के 250वें स्थापना दिवस के अवसर पर 222 एबीओडी ने 51 सब एरिया और मुख्यालय पूर्वी कमान के तत्वावधान में एक भव्य मोटरसाइकिल अभियान का आयोजन किया है। यह अभियान 26 मार्च 2025 को असम के नारंगी कैंट से शुरू हुआ और 6 अप्रैल 2025 को दिल्ली में संपन्न होगा। इस दौरान यह अभियान बिन्नागुड़ी, बेंगडुबी, दानापुर, रीवा, झांसी, भरतपुर और मथुरा सहित कई महत्वपूर्ण सैन्य स्टेशनों से होकर गुजरेगा।
इस ऐतिहासिक यात्रा में आठ जांबाज मोटरसाइकिल सवार शामिल हैं, जो 2185 किलोमीटर की कठिन यात्रा तय करेंगे। विजय दुर्ग स्थित सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय की ओर से गुरुवार को बताया गया है कि यह यात्रा सेना की दृढ़ता और साहस की प्रतीक होगी। अभियान की शुरुआत पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी (पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम) ने नारंगी कैंट से झंडी दिखाकर की। इस मौके पर 101 एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल संजय मलिक (एसएम), अन्य वरिष्ठ अधिकारी, विशिष्ट अतिथि, पूर्व सैनिक और एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।
इस अभियान के दौरान वीर नारियों और युद्ध वीरों को सम्मानित किया जाएगा, जिनकी असाधारण सेवा और बलिदान ने भारतीय सेना को मजबूत बनाया है। इसके साथ ही एनसीसी कैडेट्स और छात्रों को सेना आयुध कोर के महत्व और भारतीय सेना में शामिल होने के प्रेरणादायक अवसरों से अवगत कराया जाएगा।
मोटरसाइकिल अभियान का उद्देश्य सेना आयुध कोर की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है, जिसने 1775 से भारतीय सेना को लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान किया है। यह यात्रा आयुध कोर की लगातार परिवर्तनशील यात्रा को भी प्रदर्शित करेगी। देशभर के विभिन्न भू-भागों से गुजरते हुए ये सवार वीरता, बलिदान और देशभक्ति की कहानियां अपने साथ लेकर चलेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर