भारत के चुनाव आयुक्त डॉ संधु उत्तराखंड पहुंचे, हुआ स्वागत

 | 
भारत के चुनाव आयुक्त डॉ संधु उत्तराखंड पहुंचे, हुआ स्वागत


देहरादून, 28 मार्च (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डॉ एस.एस. संधु के देहरादून आगमन पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त डा. संधु ने प्रदेश में संचालित निर्वाचन संबंधी विभिन्न गतिविधियों के को लेकर समीक्षा बैठक की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें बताया कि राज्य में सभी स्तरों पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पादित हो चुकी हैं, जिसके सापेक्ष ईआरओ स्तर पर राजनैतिक दलों के 386 डीईओ स्तर पर-69 और सीईओ स्तर पर 6 प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

डा. पुरुषोत्तम द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि राज्य स्तर पर दिनांक 29 मार्च, 2025 को भी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक निर्धारित की गयी है। बैठक में राजनैतिक दलों से प्राप्त सुझावों से भी डॉ संधु को अवगत करवाया गया। डॉ संधु ने निर्देश दिए कि मतदेय स्थल तक मतदाताओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रयास सुनिश्चित किए जाने चाहिए।

सीईओ को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए कि, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों, यथा डीईओ, ईआरओ, आरओ, एआरओ व बीएलओ आदि को निर्वाचन संबंधी नियमों, अधिनियमों, प्राविधानों व कानून की समुचित जानकारी होनी चाहिए। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, मुक्ता मिश्र, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास, अनुभाग अधिकारी बसंत रावत उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal