शिवाजी के किले महाराष्ट्र सरकार को हस्तांतरित करने के लिए केंद्र को पत्र

 | 
शिवाजी के किले महाराष्ट्र सरकार को हस्तांतरित करने के लिए केंद्र को पत्र


मुंबई, 25 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के तहत राज्य में संरक्षित शिवाजी के किलों को हस्तांतरित करने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखा है। महाराष्ट्र में 54 केंद्रीय संरक्षित और 62 राज्य संरक्षित किले हैं।

मंत्री आशीष शेलार ने मंगलवाार को बताया कि महाराष्ट्र में स्थित किले कभी छत्रपति शिवाजी महाराज के गढ़ थे, जो आज भी लाखों लोगों को प्रेरणा देते हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए उन्हें संरक्षित करना हमारा पवित्र कर्तव्य है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से त्वरित कार्रवाई करने और किलों को महाराष्ट्र सरकार को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हमें इन विरासत स्थलों की रक्षा करने में बहुत गर्व है और आने वाली पीढ़ियों के लिए उनकी विरासत को बनाए रखना जारी रखेंगे।

केंद्रीय मंत्री को भेजे गए पत्र में शेलार ने राज्य में संरक्षित किलों के लिए व्यापक संरक्षण प्रयास करके अपनी विरासत की सुरक्षा में महाराष्ट्र की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया है। इस पत्र में आशीष शेलार ने राज्य सरकार की 18 फरवरी की कैबिनेट की बैठक का हवाला दिया है। इस बैठक में मराठा-युग के किलों के संरक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्णय लिया गया था। शेलार ने कहा कि मराठा योद्धा शिवाजी भोसले के किले महाराष्ट्र के लोगों के लिए अत्यधिक सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्व रखते हैं। इन किलों को संरक्षित रखने की मांग आशीष शेलार ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव