अमेरिका में शटडाउन का खतरा टला, स्टॉपगैप विधेयक मंजूर

 | 
अमेरिका में शटडाउन का खतरा टला, स्टॉपगैप विधेयक मंजूर


वाशिंगटन, 15 मार्च (हि.स.)। अमेरिका में शटडाउन का खतरा टल गया। कांग्रेस ने शुक्रवार को फंडिंग की समय-सीमा से कुछ घंटे पहले सरकार को इस संकट का सामना करने से बचा लिया। सीनेट ने सदन में पारित स्टॉपगैप (व्यय) विधेयक को मंजूरी दे दी। यह विधेयक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास पहुंच गया है। इस पर अभी उनके हस्ताक्षर नहीं हुए हैं।

सीएनएन की खबर के अनुसार, यह कुछ डेमोक्रेट्स की वजह से संभव हो सका। हालांकि उनके ऊपर ट्रंप समर्थित इस विधेयक का विरोध करने का भारी दबाव था। सीनेट अल्पसंख्यक नेता चक शूमर और अन्य नौ ने इसमें महत्वपूर्ण निभाई। शूमर ने बिल के पारित होने का रास्ता साफ करने के अपने फैसले के बचाव में तर्क दिया, ''मेरा मानना ​​है कि यह ट्रंप प्रशासन द्वारा अमेरिकी लोगों को पहुंचाए जाने वाले नुकसान को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है। राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को मतदान के बाद संवाददाताओं से कहा कि शूमर ने इस उपाय का समर्थन करने की घोषणा की। वह सीनेटर शूमर की सराहना करते हैं। उन्होंने वास्तव में सही काम किया है। वह इससे बहुत प्रभावित हैं।

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, सीनेट ने शुक्रवार आधी रात सरकार के शटडाउन को टाल दिया। लगभग 54-46 से पारित स्टॉपगैप विधेयक 30 सितंबर तक सरकार को निधि प्रदान करता है। इसके अलावा सीनेट ने वाशिंगटन डीसी को अपने फंड पर नियंत्रण बनाए रखने की अनुमति देने के लिए एक अलग उपाय को मंजूरी दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद