दिल्ली में भारत और नेपाल के विदेश मंत्रियों की साइडलाइन मुलाकात

 | 
दिल्ली में भारत और नेपाल के विदेश मंत्रियों की साइडलाइन मुलाकात


काठमांडू, 18 मार्च (हि.स.)। रायसीना डायलॉग में सहभागी होने के लिए दिल्ली में रही नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा ने मंगलवार शाम को भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर से मुलाकात की। रायसीना डायलॉग में सहभागी होने आए 20 से अधिक देशों के विदेश मंत्रियों के साथ डॉ जयशंकर की साइडलाइन मुलाकात हो रही है।

नेपाल की विदेश मंत्री डॉ राणा ने अपने भारतीय समकक्षी से हुई मुलाकात को लेकर बताया है कि यह बैठक नेपाल और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित रही। उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री के साथ हुए मुलाकात को अत्यधिक उपयोगी बताते हुए भारत की नेपाल नीति के प्रति आभार व्यक्त किया।

बैठक के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ राणा ने कहा कि दोनों नेताओं ने नेपाल-भारत संबंधों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की, विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे परियोजनाओं पर चर्चा की और दोनों देशों के बीच रहे अनोखे संबंध को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए राजनयिक और राजनीतिक भ्रमण को बढ़ाने पर जोर दिया।

बैठक के दौरान, डॉ राणा ने भारत की 'पड़ोस पहले नीति' के लिए अपना आभार व्यक्त किया और भारत के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता देने के लिए नेपाल के समर्पण की पुष्टि की। इससे पहले डॉ राणा ने रायसीना डायलॉग में एक सत्र में ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज पर ग्लोबल साउथ की आवाज पर अपना विचार व्यक्त किया।

नेपाल के विदेश मंत्री के पद संभालते के आठ महीने के कार्यकाल में डॉ राणा की भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ यह तीसरी मुलाकात रही। इससे पहले इसी वर्ष फरवरी के महीने में इंडिया फाउंडेशन के द्वारा ओमान की राजधानी मस्कट आयोजित एक कार्यक्रम में साइडलाइन मुलाकात हुई थी। जबकि सबसे पहली मुलाकात विदेश मंत्री के रूप में सितंबर 2024 में पहले भारत भ्रमण के समय द्विपक्षीय बैठक के दौरान हुई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास