हमास की इजराइल को धमकी, गाजा में हमले नहीं रोके तो बंधकों को मार दिया जाएगा

 | 


दोहा/गाजा पट्टी, 26 मार्च (हि.स.)। फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने चेतावनी दी कि अगर इजराइल के गाजा पट्टी पर हमले जारी रहे तो वह बंधकों की हत्या कर देगा। इजराइल का बलपूर्वक बंधकों को छुड़ाने का सपना पूरा नहीं होगा। 'अरब न्यूज' के अनुसार, समूह ने आज दोहा में जारी बयान में कहा कि वह बंधकों को मारना नहीं चाहता। वह उन्हें जीवित रखने के हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन इजराइल के गाजा में बरसते बम उनके जीवन को पल-पल खतरे में डाल रहे हैं।

हमास ने कहा कि इजराइल ने कई बार बंधकों को बलपूर्वक वापस लेने का प्रयास किया है। हर बार उसे अपने लोगों को ताबूतों में ले जाना पड़ा है। इस बीच गाजा पट्टी में इजराइल के जमीनी और हवाई हमले जारी हैं। गाजा पट्टी में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के पिछले सप्ताह शुरू हुए हमले में अब तक कम से कम 830 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इजराइल के ताजा हमलों के बाद संघर्ष विराम टूट चुका है।

सीरिया पर आईडीएफ और यमन पर अमेरिकी सैनिक बरसा रहे बम

अल जजीरा न्यूज चैनल के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गाजा पर इजराइली हमलों में कम से कम 38 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और मलबे से एक शव बरामद किया गया है। इजराइल के सुरक्षा बल (आईडीएफ) सीरिया पर भी बम बरसा रहे हैं। इस बमबारी में डेरा में कम से कम छह लोग मारे गए हैं। कतर और सऊदी अरब ने इसकी निंदा की है। उधर, अमेरिका की सेना यमन पर बम बरसा रही है। इजराइल ने सात अक्टूबर, 2023 को किए गए हमलों के बाद गाजा पट्टी पर हमास के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया था। सात अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला कर कम से कम 1,139 लोगों को मौत के घाट उतारकर 200 से अधिक लोगों को बंदी बना लिया था।

गाजा में हमास के खिलाफ सड़कों पर लोग

सीएनएन न्यूज चैनल के अनुसार, उत्तरी गाजा में फिलिस्तीनियों ने हमास के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं। वह नारे लगा रहे हैं, हमास आतंकवादी है। भगवान के लिए उन्हें हमास की कैद से मुक्त कराओ। सोशल मीडिया पर साझा एक संदेश में बुधवार को गाजा में नौ हमास विरोधी प्रदर्शनों का आह्वान किया गया। उल्लेखनीय है कि 2006 के चुनाव और फतह के साथ संक्षिप्त गृह युद्ध के बाद गाजा पर 2007 से हमास का नियंत्रण है। सत्रह महीने के युद्ध ने गाजा के अधिकांश हिस्से को मलबे के ढेर में बदल दिया है। एनबीसी न्यूज चैनल के अनुसार, यह गाजा के लोग पहली बार हमास के खिलाफ लामबंद हुए हैं। मंगलवार को बेत लाहिया शहर में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद