छड़ी यात्रा के साथ हुआ इन्द्रू नाग मेले का आगाज़, उपायुक्त रहे मुख्यातिथि
धर्मशाला, 28 मार्च (हि.स.)। धर्मशाला के तहत खनियारा के पटोला मैदान में चल रहे देवता श्री इन्द्रू नाग मेले के दूसरे दिन छड़ी यात्रा निकाली गई। ये यात्रा मुख्य मंदिर से शुरू हुई और उसके बाद कोटासनी माता गई। इसके बाद ये पुनः पटोला मैदान पंहुची। मेले के दूसरे दिन उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस बार व्यवस्थित तरीके से मेले में दुकानों को सजाए जाने पर मेला कमेटी को बधाई देने के साथ सराहना की। इसके अलावा उन्होंने आश्वासन दिया कि मेला मैदान को और भी विकसित किया जाएगा। जिससे मेला और भी बढ़ सके और दुकानदारों को निराश होकर वापस न जाना पड़े। इस दौरान बच्चों की कुश्तियां भी करवाई गईं।
इससे मेला कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन ईश्वर ठाकुर सहित समिति की ओर से मुख्यातिथि का स्वागत किया गया और उन्हें विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया। वहीं, शेर सिंह उर्फ शेरू की टीम ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।
शनिवार को होगा बड़ा दंगल
मेले के तीसरे दिन शनिवार को बड़ा दंगल होगा। जिसमें प्रदेश के अलावा न केवल उत्तरी भारत बल्कि देश के अन्य राज्यों के पहलवान भी जोर आजमाइश करेंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और विजेता पहलवानों को पुरस्कृत करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया