हरियाणा सरकार ने बैन किए पांच गीत

 | 

चंडीगढ़, 29 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने बीते 24 घंटे में पांच गीतों को यू-ट्यूब पर बैन कर दिया है। हरियाणा सरकार की इस कार्रवाई की जहां चौतरफा प्रशंसा हो रही है तो वहीं गायक इसका विरोध कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक अलग-थलग पड़े हुए हैं। हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को विधायक कुलदीप वत्स ने हरियाणवी गीतों को बैन करने का मुद्दा उठाया था। शुक्रवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा तथा कृष्ण बेदी ने गायकों के समर्थन में बयान दिया था। इसके बावजूद शुक्रवार व शनिवार को सरकार ने पांच गीतों को बैन कर दिया।

जिन कलाकारों के गीतों को यूट्यूब से हटाया गया है उनमें इनमें मासूम शर्मा, सुमित पारता, अमित सैनी रोहतकिया, हर्ष संधु और राज मावर के गाने शामिल हैं। दो गीतों में हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया ने एक्टिंग की थी। सरकार अब तक 14 गाने यू-ट्यूब से हटा चुकी है।

सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को अमित सैनी रोहतकिया का एफिडेविट, मासूम शर्मा का दो बंदे, सुमित पारता का पिस्तौल, हर्ष संधु का बंदूक और राज मावर व मनीषा शर्मा का बदमाशी गाने को बैन किया है। राज मावर के गानों में प्रांजल दहिया ने एक्टिंग की है। गानों के यू-ट्यूब से हटाए जाने के बाद हरियाणवी इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है।

सुमित पारता के पिस्तौल गाने को जैसे ही सरकार की पॉलिसी का हवाला देते हुए हटाने का ऑप्शन आया तभी सिंगर ने अपनी टेक्निकल टीम की मदद से उस गाने की जगह दूसरे गाने को रिप्लेस कर दिया। अब सुमित का पिस्तौल गाना सर्च करने पर उसकी जगह दूसरा गाना आ रहा है।

यह पूरा विवाद लोक गायक मासूम शर्मा तथा लोक गायक एवं सीएम के प्रचार ओएसडी गजेंद्र फौगाट की बयानबाजी के बाद शुरू हुआ है। मासूम शर्मा के दो बंदे गाने को दो माह पहले ही मासूम ने अपने ऑफिशियल चैनल पर अपलोड किया था। दो माह में ही इस गाने पर 48 लाख 81 हजार 94 व्यूज आ चुके थे। अब इस गाने को सरकार की शिकायत पर पॉलिसी का हवाला देते हुए इंडिया डोमेन पर बैन कर दिया गया है। अब तक हुए 14 गानों में सबसे ज्यादा 8 गाने मासूम शर्मा के बैन हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा