इंडिगो की फ्लाइट के बाथरूम में युवक ने बीड़ी पी, पुलिस ने पकड़ा

सूरत, 28 मार्च (हि.स.)। सूरत हवाईअड्डे पर कोलकाता के लिए उड़ान भरने से पूर्व इंडिगो की फ्लाइट के बाथरूम में बीड़ी पीने के आरोप में युवक को पकड़ा गया है। फ्लाइट में 60 से अधिक पैसेंजर सवार थे। घटना की जानकारी होने पर सिक्युरिटी ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल निवासी अशोक अनुकूल बिस्वास (37) सूरत से कोलकाता जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट में सवार था। उड़ान से पहले युवक बाथरूम में जाकर बीड़ी पी रहा था। बाथरूम से धुआं निकलता देख इंडिगो कर्मचारियों ने इसकी जानकारी सिक्युरिटी को दी। सिक्युरिटी ने युवक को पकड़कर डूमस पुलिस के हवाले किया है।
सूरत एयरपोर्ट पर सिक्युरिटी स्टाफ अमृत वसावा ने बताया कि आरोपित युवक अशोक बिस्वास के विरुद्ध 60 से अधिक यात्रियों की जान जोखिम में डालने को लेकर शिकायत की गई है। डूमस पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ के जवान तैनात रहते हैं। इनकी कठिन जांच प्रक्रिया के बाद ही यात्रियों को फ्लाइट के अंदर जाने की अनुमति मिलती है। इस सुरक्षा व्यवस्था के बीच युवक किस तरह माचिस या लाइटर और बीड़ी के साथ फ्लाइट के अंदर गया, फिलहाल यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय