कोरबा : हसदेव नदी में मिला लापता व्यापारी का शव, आत्महत्या की आशंका

Chattisgarh, 1 अप्रैल (हि.स.)।
कोरबा, 1 अप्रैल (हि. स.)। कोरबा जिले के हसदेव नदी में लापता एक व्यवसायी का शव मिला है। मृतक दीपक राठौर गैस चूल्हा रिपेयरिंग का काम करता था। 6 दिन पहले नदी के पास बाइक और चप्पल मिली थी, वहीं कल शाम तैरती हुई लाश बरामद हुई है। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।
सोमवारी बाजार निवासी दीपक राठौर 25 मार्च को रोज की तरह सुबह काम पर निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने दीपका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन दोनों उसकी तलाश कर रहे थे। परिवार में उसके पत्नी और 3 बच्चे है। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है।
पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले अंबिकापुर-चोटिया राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर केंद्ई के पास हसदेव नदी के पुल पर एक बाइक मिली थी। यह बाइक दीपक राठौर की थी।
31 मार्च को शाम 6 बजे ग्राम नवापारा के इरफान खान और पंच समारु लाल को नदी के पास एक शव दिखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुल पर पहले से ही एक नीली प्लैटिना मोटरसाइकिल (नंबर CG12BM7539), गैस चूल्हा बनाने के औजार, पानी की बोतल और एक जोड़ी जूते-मोजे मिले थे।
मोरगा चौकी प्रभारी मंगतू राम के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है। पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। दीपक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।
वह फेरी लगाकर गैस चूल्हे की मरम्मत का काम करता था। उसके तीन बच्चे और पत्नी हैं। परिवार को समझ नहीं आ रहा कि दीपक ने यह कदम क्यों उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी