बॉक्स ऑफिस पर 'तुमको मेरी कसम' का खराब प्रदर्शन, दर्शकों ने किया नजरअंदाज

अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म 'तुमको मेरी कसम' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन दर्शकों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया है। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म की कमाई लाखों में सिमटी हुई है। अब, 'तुमको मेरी कसम' के तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जो दर्शाते हैं कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ रहा है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक अनुपम खेर की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 25 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 66 लाख रुपये हो गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 लाख रुपये के साथ बेहद कमजोर शुरुआत की थी, और दूसरे दिन यह फिल्म 26 लाख रुपये ही कमा पाई। इस तरह, तीन दिनों में 'तुमको मेरी कसम' 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है, जो फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर असफलता को दर्शाता है।
फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं, और इसके साथ ही ईशा देओल और इश्वाक सिंह जैसे कलाकारों ने भी अपनी शानदार अदाकारी का तड़का लगाया है। यह फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा है, जो इंदिरा आईवीऑफ के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित है। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है, जिन्हें 'फुटपाथ', 'राज', 'कसूर' और '1921' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म के निर्माता महेश भट्ट हैं, जो इस परियोजना के पीछे एक मजबूत शक्ति के रूप में मौजूद हैं।-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे