‘खाकी’ में सौरव गांगुली की खास भूमिकाएं कैमियो नहीं, प्रमोशन में निभा रहे अहम रोल

नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली के कैमियो को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। अब, निर्माताओं ने इस सीरीज से गांगुली के कनेक्शन को स्पष्ट कर दिया है। दरअसल, 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में सौरव गांगुली का कैमियो नहीं होगा। इसके बजाय, वह इस सीरीज का प्रचार करते हुए नजर आएंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो शेयर करके इस बात की पुष्टि की है।
इस वीडियो में सौरव गांगुली को पुलिस की वर्दी में देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत उनकी शानदार एंट्री से होती है, जहां उन्हें बंगाल टाइगर के रूप में पेश किया जाता है। वीडियो में गांगुली स्क्रिप्ट के मुताबिक एक्टिंग करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अंत में निर्देशक उनसे पूछते हैं कि क्या वह शो की मार्केटिंग करेंगे? इस पर गांगुली हामी भर देते हैं। सामने आए इस वीडियो से यह साफ हो चुका है कि सौरव गांगुली सीरीज का प्रमोशन कर रहे हैं, न कि किसी कैमियो रोल में नजर आएंगे।
वीडियो से यह स्पष्ट हो गया है कि सौरव गांगुली वेब सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि वह सिर्फ इसके प्रमोशन का हिस्सा बने हैं। फैंस जो उन्हें अभिनय करते देखने के लिए उत्साहित थे, उन्हें थोड़ा निराशा हो सकती है, लेकिन यह सीरीज को लेकर दर्शकों में रुचि बढ़ाने का एक शानदार तरीका साबित हो रहा है। 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे