छत से गिरकर महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

 | 
छत से गिरकर महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस


कानपुर, 24 मार्च (हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र ने बताया कि आजाद नगर में रहने वाले संदीप गुप्ता की पत्नी शुभी गुप्ता (48) के आज घर के बाहर गिरने की सूचना इलाकाई लोगों ने दी। माैके पर पहुंची थाना पुलिस और परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के पति ने पूछताछ में बताया कि कई दिनों से पत्नी शुभी तबीयत खराब हाेने के कारण परेशान चल रही थी। आज सुबह घर के सभी लोग सो रहे थे तभी इलाकाई लोगों ने उनके बाहर गिरने की जानकारी दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम को भेजते हुए गहनता से घटना की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप