लोडेड पिस्तौल के साथ नाबालिक सहित दो गिरफ्तार, 20 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

नवादा,24 मार्च (हि.स.)। शराब माफियाओं का तांडव देखने को मिला, जहां लोडेड पिस्टल के साथ नाबालिग समेत दो लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। जब नकली विदेशी शराब की होम डिलेवरी के बाद विवाद उत्पन्न हुआ और मामला आगे बढ़ा। यह घटना जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के हिसुआ पांचू गढ़ की बतायी गई है। इस मामले में पुलिस ने चार नामित आरोपी समेत अन्य 15-20 अज्ञात अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है।
हिसुआ थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रूपा कुमारी ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या 173/25 दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि 15 से 20 की संख्या में रहे लोगों में झड़प हो रहा है जिसमें कुछ लोग हथियार के साथ मारपीट करने की मंशा से पहुंचे हैं। सूचना मिलते हीं पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को देख लोग भागने लगे तभी एक नाबालिग़ समेत दो लोगों को लोडेड पिस्टल के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में एक निरुद्ध बालक और दूसरा अंगद कुमार उर्फ कालीचरण शामिल है। हिसुआ थाना में कांड संख्या 173/25 दर्ज करते हुए अंगद कुमार उर्फ कालीचरण, मोहित कुमार, राजा कुमार एवं निरुद्ध बालक समेत 15-20 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस गिरफ्तार लोगों के पास से एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस एवं 2 एंड्रॉएड मोबाईल बरामद किया है।
सदर डीएसपी-2 सुनील कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। चार नामित के साथ 15 से 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। गिरफ्तार दोनों लोगों ने अपना जुर्म कबूल किया है। दोनों को न्यायालय में पेशी के बाद एक युवक को जेल, वहीं निरुद्ध बालक को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। उन्होंने कहा शेष अन्य आरोपियों को पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन