अजयमेरु टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष की हत्या

 | 
अजयमेरु टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष की हत्या


पार्किंग विवाद पर हुआ झगड़ा, जनआक्रोश भड़का

अजमेर, 29 मार्च(हि.स.)। अजमेर के अजयमेरु टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष साजन काठात की हत्या कर दी गई। साजन काठात वैशाली नगर स्थित ईदगाह कॉलोनी का रहने वाला है जहां रात्रि में पार्किंग को लेकर उसका पड़ौसियों से विवाद हुआ था। विवाद इतना बड़ा कि लाठी सरिए के साथ झगड़े में तबदील हो गया और हमले में साजन की मौत हो गई। टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन में इस बात को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया है । एसोसिएशन ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीनाथ पाठक ने कहा क एसोसिएशन ने मृतक के हत्यारों को तुरंत पकड़ने व परिवार के सदस्य को नौकरी एवं मुआवजा ​देने के मांग की है तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा।

क्रिश्चियन गंज थाने के प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि मृतक की पत्नी राशीदा बानो की रिपोर्ट पर दीना काठात और उसके लड़के आजाद व रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपिताें की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि रात को सड़क पर खड़े टेम्पो को साइड में लगाने की बात को लेकर पड़ौसियों में झगड़ा हुआ था। जिसमें साजन काठात और उसके लड़के के साथ दीना काठात और परिवारजन ने सरिए व बल्ले से मारपीट की जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपिताें को पकड़ने को लेकर टीमें फील्ड में भेज दी गई है। शीघ्र ही आरोपिताें को पकड़ लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष