आईपीएल मैच में लगा रहे थे सट्टा, तीन सट्टेबाज गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 31 मार्च (हि.स.)। थाना दक्षिण पुलिस टीम ने सोमवार को आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में जुआ व सट्टा की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्रपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण ईलू राठौर पुत्र विमल कुमार राठौर निवासी राजा का ताल टूंडला, चन्दन गुप्ता पुत्र कृष्ण मुरारी लाल गुप्ता निवासी हिमायूंपुर व माधव यादव पुत्र जगमोहन सिंह यादव निवासी सुहाग नगर को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोबाइल व एक हाथ की घडी व पर्स व मालफड व जामातलाशी के 20200 रूपये नाजायज बरामद हुए है।
थाना प्रभारी दक्षिण ने बताया कि तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है। दो अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़