शिमला के काली माता मंदिर से मूर्ति और दानपात्र चोरी, पुलिस जांच में जुटी

शिमला, 23 मार्च (हि.स.)। राजधानी शिमला के न्यू शिमला थाना क्षेत्र के सेक्टर-दो में स्थित काली माता मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर वहां से माता काली की मूर्ति, छत्र और दानपात्र में रखी नकदी चोरी कर ली।
मामले के अनुसार चोरी की यह वारदात 21 मार्च की रात को अंजाम दी गई। सुबह जब मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाने पर देखा कि मंदिर में रखी अष्टधातु की माता काली की मूर्ति, उसका छत्र और दानपात्र में रखी नकदी गायब थी। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद न्यू शिमला थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि चोरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ने के बाद वे सीधे मूर्ति और दानपात्र की ओर गए, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें मंदिर के अंदर की संरचना और बहुमूल्य वस्तुओं की जानकारी पहले से थी।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
न्यू शिमला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हमें चोरी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मंदिर से माता काली की अष्टधातु की मूर्ति, छत्र और दानपात्र चोरी हुए हैं। पुलिस टीम इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते थे और यह स्थानीय निवासियों की कुलदेवी का मंदिर है। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि समाज में असुरक्षा की भावना भी बढ़ाती हैं।
गौरतलब है कि शिमला और आसपास के क्षेत्रों में मंदिरों से चोरी की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। पिछले दिनों बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत चक्कर कस्बे में साईं बाबा मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। चोर लगभग एक किलो वजन का चांदी का छत्र चुरा ले गए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा