छात्रा से छेड़छाड़, तमंचे की नोक पर धमकी का अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी

फिरोजाबाद, 27 मार्च (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने बुधवार देर रात छात्रा से छेड़छाड़ और विरोध करने पर तमंचे की नोक पर धमकी देने वाले अभियुक्त जीशान अली को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गोली लगने से घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया।अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत एक छात्रा के साथ जीशान अली पुत्र फरमान अली कॉलेज आते-जाते समय छेड़ाछाड़ एवं अशोभनीय टिप्पणी करता था। शिकायत करने पर जीशान ने छात्रा की कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी रिपोर्ट छात्रा के पिता ने 26 मार्च को थाने पर दर्ज कराई थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 2 पुलिस टीमों का गठन किया। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी शिकोहाबाद प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ बुधवार की देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त जीशान अली किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में दिखतौली नहर पुल के पास घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध युवक को रोका तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी। जिसे घायल अवस्था में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की पहचान वांछित अभियुक्त जीशान अली के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध असलहा, एक जिंदा कारतूस एवं दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़