चोरों ने जुब्बल के पंप हाउस से उड़ाई एक लाख रुपये की तांबे की तार

शिमला, 16 मार्च (हि.स.)। जिला शिमला के जुब्बल स्थित जल शक्ति विभाग के डिवीजन के एक पेरा पंप हाउस से तांबे के तार चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने करीब एक लाख रुपये की कीमत के तांबे के तार उड़ा लिए। इस संबंध में जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता नरेंद्र भगत की शिकायत पर पुलिस थाना जुब्बल में मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305 बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
रात के अंधेरे में चोरी की वारदात
शिकायतकर्ता नरेंद्र भगत के अनुसार 14 मार्च 2025 की रात कुछ अज्ञात चोरों ने पेरा पंप, बिशकल्टी खड्ड (डोची) तहसील जुब्बल से तांबे के तार चोरी कर लिए। चोरी किए गए तांबे के तारों की अनुमानित कीमत करीब 1,10,000 रुपये आंकी गई है।
चोरी की यह घटना जल शक्ति विभाग के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गई है। इससे पहले भी विभाग के पंप हाउसों में इस तरह की चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
जुब्बल के इस पेरा पंप से पानी की आपूर्ति स्थानीय इलाकों में की जाती है। तांबे के तार चोरी हो जाने से पंप का संचालन प्रभावित हो सकता है, जिससे इलाके में पानी की किल्लत उत्पन्न होने की संभावना बनी हुई है। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा ताकि जल आपूर्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस को संदेह है कि यह वारदात किसी सुनियोजित गिरोह द्वारा अंजाम दी गई हो सकती है, जो कीमती धातुओं की चोरी में संलिप्त है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा