प्रयागराज: गांजा तस्कर गिरोह के दो और सदस्य गिरफ्तार, तीन लाख से अधिक गांजा बरामद


प्रयागराज, 29 मार्च (हि.स.)। नवाबगंज थाने की पुलिस टीम ने शनिवार को गांजा की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को चफरी गांव में स्थित तालाब के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से 21 किलोग्राम गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत लगभग तीन लाख से अधिक मानी जा रही है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में नवाबगंज के चफरी गांव निवासी अदनाम अहमद पुत्र महमूद अहमद और उसका भाई सऊद अहमद है। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से 21 किलोग्राम गांजा और एक कार बरामद किया है। दोनों के खिलाफ नवाबगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर ने बताया कि दोनों के खिलाफ नवाबगंज थाने में इससे पूर्व भी मुकदमें पंजीकृत हैं। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को नवाबगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाल एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल