प्रयागराज : ग्यारह लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफतार, अन्य की तलाश

 | 
प्रयागराज : ग्यारह लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफतार, अन्य की तलाश


प्रयागराज, 26 मार्च (हि.स.)। दारागंज थाना एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार को स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को सरैया खुर्द के पास से गिरफ्तार किया। तस्कर के कब्जे से लगभग 11 लाख की स्मैक, 180200 रुपए , 16 मोबाइल बरामद किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बुधवार काे दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित दारागंज थाना क्षेत्र के बक्शी खुर्द निवासी सोनू निषाद उर्फ टकला पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र के खिलाफ 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और यह हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि पांच महीने से स्मैक की तस्करी करने लगा था। गिरोह में अन्य सक्रिय सदस्यों की तलाश जारी है। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल