दो कार्रवाई में पकड़ी 30 लाख से ज्यादा मूल्य की साढ़े दस किलो अफीम, तीन गिरफ्तार

 | 
दो कार्रवाई में पकड़ी 30 लाख से ज्यादा मूल्य की साढ़े दस किलो अफीम, तीन गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़, 29 मार्च (हि.स.)। जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। जिले की निकुंभ थाना पुलिस ने शुक्रवार रात व शनिवार को तस्करों के खिलाफ दो कार्रवाई की है। इसमें दस किलो छह साै ग्राम से अधिक अफीम पकड़ी है। पकड़ी गई अफीम का अनुमानित मूल्य 30 लाख से अधिक बताया जा रहा है। मामले में कुल तीन आरोपित गिरफ्तार किए हैं, जिनसे पकड़ी गई अफीम के संबंध में पूछताछ जारी है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि निकुंभ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ही दिन में दो कार्रवाई की है। इसमें शनिवार को एक कार्रवाई में निकुंभ थानाधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में टीम गश्त करते हुए निकुम्भ से निम्बाहेडा रोड पर मालनखेडी गांव के यहां पहुंच नाकाबंदी की। इस दौरान एक सिल्वर रंग की कार आई, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुऐ नजर आए। इन्होंने नाकाबंदी देख कर कार पुनः घुमा कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने तत्काल घेरा देकर इन्हें रोका। कार में चालक पंजाब में होशियारपुर जिले के चोटाला निवासी रणधीर सिंह पुत्र धर्मसिंह जट्ट सिख व साथी एमपी के मंदसौर जिले में बालागुड़ा निवासी घनश्याम पुत्र बाबुलाल पाटीदार मिले। इनकी कार की तलाशी लो तो एक थैले के अन्दर एक से लेकर नाै तक डबल प्लास्टिक की थैलियो में कुल नाै किलो 466 ग्राम अवैध अफीम मिली। पुलिस ने अफीम व कार को जब्त कर दोनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

इसी प्रकार शुक्रवार रात को निकुम्भ से निम्बाहेडा रोड पर मालनखेडी के पास रोड के किनारे बस के इन्तजार में एक व्यक्ति खडा मिला। पुलिस को देख कर इसने भागने का प्रयास किया तो पीछा कर पकड़ा। इसकी पहचान एमपी में नीमच जिले के

पालछा निवासी अनिल पुत्र कन्हैयालाल बंजारा के रूप में हुई। इसके कब्जेशुदा बैग के अन्दर एक किलो 158 ग्राम अवैध अफीम को जब्त कर आरोपित को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। निकुंभ पुलिस ने दोनों कार्रवाई में कुल दस किलो 624 ग्राम अवैध अफीम पकड़ी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल