पत्नी की मारपीट कर हत्या,पति फरार

 | 
पत्नी की मारपीट कर हत्या,पति फरार


फतेहपुर, 20 मार्च (हि.स.)। जिले में गुरुवार को मार-पीटकर पत्नी की हत्या कर पति फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची। मायके वालों ने पति, ननद व बहनोई सहित 07 लोगों पर हत्या करने की नामजद शिकायत की है।

ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव निवासी रोहित पटेल पुत्र रामलखन की शादी मलवां थाना क्षेत्र के लालपुर बैजानी गांव निवासी हीरालाल की पुत्री किरन देवी से हुई थी। मृतका के भाई कुलदीप ने बताया कि बहन के साथ उसका पति रोहित अक्सर मारपीट करता था, जिसकी शिकायत पूर्व में भी ललौली थाना में की गई थी, जिसके बाद समझौता भी हुआ था। आज फिर बहनोई ने मेरी बहन के साथ मारपीट की और बाद में हत्या कर शव को छोड़कर फरार हो गया। पड़ाेसियों से घटना की जानकारी मिलने के बाद मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी।

अपर पुलिस अधीक्षक विजयशंकर मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन की जा रही है।मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उसी के अनुरूप अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार