हरिश्चंद्र स्टेडियम से अज्ञात वृद्ध की शव बरामद,हत्या की आशंका

नवादा,14 मार्च (हि.स.)।नवादा जिले के नगर थाना के अंतर्गत हरिश्चंद्र स्टेडियम के पास शुक्रवार को एक अज्ञात वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया है।
आशंका की जा रही है कि वेद की हत्या कर लाश को स्टेडियम में फेंक दी गई है ।अब जांच के बाद ही सच्चाई का पता लगाया जा सकेगा ।अबतक अज्ञात वृद्ध के शव की पहचान नहीं हो पाई है। वृद्ध के शव की पोस्टमॉटम के उपरांत शव के पहचान के लिए सदर अस्पताल में सुरक्षित रख दिया गया है।
बताया जाता है कि वृद्ध के शव पर स्थानीय लोगों की एकाएक नजर पड़ी। इसकी सुचना स्थानीय लोग के जरिये पुलिस को दी गई। सुचना के अलोक में पुलिस वहाँ पहुंची। पुलिस ने पहचान कराने का हर संभव प्रयास किया। पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के बाद शव का पहचान के लिए सदर अस्पताल नवादा में सुरक्षित रखा गया है। ऐसा समझा जा रहा है कि मृतक वृद्ध भिक्षाटन कर अपना जीवन गुजार रहे थे। मृतक वृद्ध उक्त स्थान पर सोया तो उसकी वहीं मौत हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन