शादी का निमंत्रण न मिलने से खफा युवक ने दूल्हे के पिता को गोली मारी

 | 
शादी का निमंत्रण न मिलने से खफा युवक ने दूल्हे के पिता को गोली मारी


गाजियाबाद, 20 मार्च (हि.स.)। थाना ट्रोनिका सिटी की मंडोला चौकी क्षेत्र स्थित असरा2 सोसायटी में शादी का न्यौता न मिलने से खफा युवक ने दूल्हे के पिता काे गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि 22 मार्च को सोनू के पुत्र दीपांशु की 22मार्च को शादी की तारीख है। आज सोनू के घर पर हल्दी की रस्म का कार्यक्रम चल रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाला युवक वंश अपने दोस्त तरुण व कुछ अन्य युवकों के साथ वहां पहुंचा और शादी का निमंत्रण न मिलने से नाराजगी दिखाने लगा। उसने सोनू के परिवार के साथ गाली-गलौच की। जब उसका विरोध किया तो वंश ने तमंचे से सोनू को गोली मार दी। गोली चलते ही हड़कंप मच गई। तत्काल ही घायल सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी वंश सोनू द्वारा शादी का निमंत्रण न देने से नाराज था । इसी के चलते तैश में वह मौके पर पहुंच गया और गोली चला दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी वंश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली