मोटर बोट चालक की संदिग्ध मौत, तीन आरोपितों से पूछताछ

 | 
मोटर बोट चालक की संदिग्ध मौत, तीन आरोपितों से पूछताछ


कानपुर, 15 मार्च (हि.स.)। कैंट थाना क्षेत्र के सत्ती चौरा निवासी निखिल निषाद (32) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह शुक्रवार से लापता था। शनिवार को उसका शव डपकेश्वर घाट के पास गंगा नदी में मिला। मृतक के परिजनों ने इलाके में रहने वाले तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मृतक के पिता गंगाराम ने बताया कि, उनका बेटा निखिल मैस्कर घाट में मोटर बोट चलाता था। शुक्रवार शाम इलाके में रहने वाला समीर और उसके दो नेपाली दोस्त निखिल को बुलाने आये और अपने साथ ले गए। मोटर बोट से घुमाने के लिए कहा। बोट स्टार्ट नहीं हुई और तैरते हुए कोयला घाट निकल गयी। घाट पर मौजूद गंगाराम के दोस्त और नाव चालक ने निखिल की बोट देखी। उसमें मौजूद सभी लोग शराब पार्टी कर रहे थे। जिसकी सूचना उसने निखिल के पिता गंगाराम को दी।

इसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे जहां मोटर बोट पर समीर और उसके दो नेपाली दोस्त तो मिले लेकिन निखिल नहीं मिला। इस पर तीनों ने जवाब दिया कि निखिल गंगा में कूद कर कहीं भाग गया।

घबराये पिता ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर हुंची पुलिस ने आसपास निखिल की तलाश की लेकिन उसका शव नहीं मिला। शनिवार तक बेटे की कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने कैंट थाने में जमकर हंगामा किया। हालांकि मृतक के पिता को जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पहले निखिल को गंगा में डुबाया जब वह बाहर निकला तो उसके सिर पर डंडा मार दिया। पुलिस ने मौके से आला कत्ल भी बरामद कर लिया है।

कैंट थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामला संदिग्ध है। तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप