सिरसा: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला ब्रिटिश ओवरसीज इंस्टीट्यूट का संचालक गिरफ्तार
सिरसा, 31 मार्च (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने स्टडी वीजा पर कनाडा के टोरंटो शहर भेजने के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में ब्रिटिश ओवरसीज इंस्टीट्यूट के संचालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान नवप्रिंस पुत्र सुखप्रीत सिंह निवासी सिरसा के रूप में हुई है। इस संबंध में जिला के गांव भरोखां निवासी विनय कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह स्टडी वीजा पर विदेश जाने के लिए किंग एब्रॉड इंस्टीट्यूट पर तैयारी करता है। इस दौरान नवप्रिंस का वहां आना-जाना था और कहता था कि मैंने सैकड़ों बच्चों को स्टडी वीजा पर विदेश भेजा है, यदि किसी बच्चे को विदेश जाना हो तो उससे संपर्क कर सकता है। विनय ने आईलेट्स क्लियर होने के बाद विदेश जाने की इच्छा जताई तो ब्रिटिश ओवरसीज इंस्टिट्यूट के संचालक ने विदेश से स्टडी वीजा की स्पॉन्सरशिप मंगवाने व फाइल जमा करवाने के नाम पर 3 लाख 30 हजार रुपये जमा करवा लिए।
Also Read - अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी-2' का ट्रेलर रिलीज
एसपी ने बताया कि विनय उसके चुंगल में पूरी तरह से फंस गया और उसे गुमराह करके स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपी नवप्रिंस को सिरसा से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि आरोपी इमीग्रेशन के दो अन्य मामलों में भी वांछित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar