पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

 | 
पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को किया गिरफ्तार


सहारनपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक गंगोह के नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तगण सुशील उर्फ सिल्लू पुत्र सतपाल नि० ग्राम गढ़ी हसनपुर थाना झिंझाना जिला शामली एवं सुरजीत उर्फ टोनी पुत्र शेर सिंह नि० ग्राम गढ़ी हसनपुर थाना झिंझाना जिला शामली को विद्यार्थी तिराहे से आगे कार्तिक ढाबे के पास से गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 610 ग्राम नाजायज अफीम, 2 मोबाइल फोन, 1 इलैक्ट्रानिक कांटा, 2100 रूपये नकद व 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंगोह में एनडीपीएस एक्ट मे अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों नशे के आदि हैं तथा अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए गंगोह बाईपास पर आने जाने वाले ट्रक ड्राइवरों को अफीम बेचते हैं। जिससे हमें अच्छा मुनाफा हो जाता है और हमारी नशे की जरूरत भी पूरी हो जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI